सिवान जिला के महाराजगंज थाना पुलिस ने डीजे बजाने पर त्वरित करवाई करते हुए डीजे ट्रॉली को ज़ब्त कर लिया। थाना के बाटा मोड़ पर देर रात 10 बजे डीजे की आवाज काफी तेज बज रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि वे थाने पर बैठकर दैनिक कार्यों का निष्पादन कर रहे थे। तभी मुख्यालय के बाटा मोड़ से खबर आई की डीजे इतना तेज बज रहा है कि बच्चे बूढ़े को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही कुछ युवक काफी अश्लील गानों पर डांस कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि डीजे संचालक न्यू रोहित एंड कंपनी उसरी और विराट साउंड सर्विस उसरी के साथ साथ 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।