बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: स्थित ठाकुर बाड़ी मंदिर के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय शनि विग्रह प्राण प्रतिष्ठा का समापन रविवार को शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ। यह प्राण प्रतिष्ठा शनिदेव महाराज के चतुर्थ वार्षिकोत्सव के मौके पर शनिदेव दिव्य दर्शन को ले बीते 08 मार्च से प्राण प्रतिष्ठा चल रहा था। जहां रविवार की दोपहर आचार्य मनोज मिश्रा के नेतृत्व में ढोल नगाड़े, गाजे बाजे के साथ शनिदेव महाराज के शोभा यात्रा निकाल पूरे नगर को भ्रमण कराया गया। इस दौरान शनिदेव महाराज के दर्शन करने के लिए कतारबद्ध महिला व पुरुषों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। यह शोभा यात्रा ठाकुर बाड़ी शिव मंदिर से निकल कर हनुमान चौक होते हुए, अरंडा ब्रह्म स्थान, नरसिंह स्थान, प्रखंड मुख्यालय के रास्ते, सीवान सिसवन स्टेट हाइवे-89 से होते हुए हसनपुरा चौमुहानी, हसनपुरा बड़ी बाजार के होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचा। इस शोभायात्रा में युवा, बच्चे, कुंवारी कन्याओं के अलावे सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल थे। जहां जय श्रीराम, हर हर महादेव आदि नारे से पूरा वातावरण गुज उठा। इस दौरान भंडारा का भी आयोजन किया गया था। मौके पर सैकडों श्रद्धालु उपस्थित थे।