गुठनी प्रखंड क्षेत्र के सोहागरा गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाबा हंसनाथ के मंदिर शिव के 9 नाथो में एक नाथ है। जहां प्रत्येक साल महाशिवरात्रि पर उत्तर प्रदेश और बिहार के सिवान जिला से श्रद्धालु सोहागरा पहुंचते हैं और बाबा हंस नाथ का जलाभिषेक करते हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को भी जलाभिषेक करने के लिए उत्तर प्रदेश एवं बिहार समेत अन्य राज्यों से हजारों श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने सोहागरा पहुंचे। जिससे मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। वही मंदिर में इतनी भीड़ रही कि लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पण किया।वहीं कई लोगों तो भीड़ के कारण जल मंदिर के बाहर चढ़ाकर चले गए। इस मंदिर की मान्यता को लेकर पुजारियों ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण द्वापर युग में असुर राज बाणासुर ने कराया था। इसका जिक्र श्रीमद्भागवत महापुराण के सप्तम स्कंद में भी है।