महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना के बाद दोपहर एक बजे से दरौली शिवाला घाट शिव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की बारात समिति के अध्यक्ष हर्षीत जैन की अध्यक्षता में निकाली गई.श्रद्धालुओं के हर हर महादेव के नारे से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. बारात जैन मुहल्ला दरौली चौक बाजार होते हुए काली मंदिर पटेल चौक सहीत पूरा गांव भ्रमण करते हुए वापस शिवाला घाट शिव मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। वही श्रद्धालुओं ने बारात का स्वागत पूष्प वर्षा से किया । रास्ते में ग्रामिणों के द्वारा बारात में सामिल लोगों के लिए मिठे पानी की व्यवस्था किया गया । शिव बारात की झांकी को सफल बनाने में समिति के हर्षीत जैन, शिवनारायण गोड़, रोहीत, छब्धु, भोला यादव, बहादुर, मेन्डीस आदि शामिल थे.