महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर शुक्रवार को नगर पंचायत से लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों पर श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जहां क्षेत्र के अरंडा, हसनपुरा, उसरी बुजुर्ग, रजनपुरा, हरपुर कोटवा, पकड़ी, लहेजी, मन्द्रपाली, सहुली, पियाउर, गायघाट, तेलकथू आदि गांवों में पूरे दिन शिवालय परिसर हर-हर महादेव, जय शिव, बम भोले के जयकारे से गुंजायमान रहे। इस दौरान भगवान भोलेनाथ को दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक के साथ बेलपत्र, धतूरा, अक्षत,भांग आदि चढ़ाने के लिए अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने लगी थी। सभी भगवान शिव के दर्शन व पूजन के लिए उतावले नजर आये। वही कतारबद्ध होकर खड़े श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार श्रद्धा व विश्वास के साथ करते रहे। जहां श्रद्धालु पूरे उत्साह व उमंग के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के अलावे अन्य देवी-देवताओं का पूजा-अर्चना किए। इस दौरान मंदिरों के आस पास मनोरंजन के लिए मेला का आयोजन भी हुआ था। जहां क्षेत्र के युवा, युवती, महिला, बुजुर्ग मेला का आनंद ले रहे थे।