सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु अल सुबह पूजन सामग्री के साथ शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव की श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान कई श्रद्धालु ने पूरे दिन उपवास रहकर भगवान शिव की आराधना की। इस दौरान हर-हर महादेव, जय शिव-जय शिव, ऊं नम: शिवाय एवं बोल बम के उद्घोष से सभी शिवालय गुंजायमान हो उठे। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती गई। मंदिर परिसर में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य तथा पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का सहयोग किया गया। जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।बीडीओ राजेश कुमार, सिओ पंकज कुमार,बीसीओ रेयाज अहमद, चैनपुर ओपी प्रभारी श्रवण पाल,सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार मंदिर प्रांगण सहित मेले में दल बल के साथ गस्त लगाते दिखे।वहीं एनडीआरएफ के गोताखोर कमलदाह सरोवर में तैनात किए गए थे।जगह जगह मजिस्ट्रेटों कि तैनाती की गई थी।उनके साथ जिला पुलिस बल के जवान तैनात किए गए थे।मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।इसके अलावा प्रखंड के कचनार स्थित बौद्धनाथ मंदिर, भागर महादेव मंदिर, चैनपुर मे कशेश्वर महादेव मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में शिवभक्तों कि भीड़ दिखाई दिया।