हसनपुरा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में शुक्रवार को शनि विग्रह प्रांण प्रतिष्ठान को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलशयात्रा मंदिर परिसर से गाजे,-बाजे, ढ़ोल नगाड़े के साथ प्रारंभ होकर गोला बाजार अरंडा के रास्ते उसरी बुजुर्ग होते हुए बाबा खुदीदास महाराज घाट पहुंचा। जहां आचार्य पंडित मनोज मिश्र द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात वाण गंगा से जलभरी कर पुन: ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंचा। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव व जय शिव, जय शिव की जायकारे से समूचा माहौल भक्तिमय बन गया था। वही इस कलशयात्रा में कुल 501 कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई। तत्पश्चात दो दिवसीय अष्ट्याम संकीर्ण का शुभारंभ हुआ। इस दौरान यज्ञाचार्य आचार्य पं श्री मिश्र ने बताया कि कल यानी रविवार 10 मार्च को शनिदेव महाराज का शोभायात्रा व शनिदेव दिव्य दर्शन, तैल्य एवं नगर भ्रमण का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष नंदजी श्रीवास्तव है। वही आयोजक नगर पंचायत हसनपुरा के समस्त श्रद्धालु है।