सिवान सिविल कोर्ट परिसर में 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में प्रत्येक जिले में कार्यरत सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के मामलों का निष्पादन होगा। इसी के तहत विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष अपर जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश डीके राय की उपस्थिति में एक बैठक की गई तथा निर्णय लिया गया की विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए न्यायिक बेंच मामलों का निष्पादन करेगी। विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के पश्चात 14 न्यायिक बैंचो का गठन कर दिया गया है। प्राधिकार के कार्यालय द्वारा बताया गया कि प्रत्येक बेंच में एक- एक न्यायिक पदाधिकारी तथा सहयोग के लिए गैर न्यायिक सदस्य के रूप में पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे तथा दोनों की मौजूदगी में मामलों का निष्पादन होगा तथा ऑन द स्पॉट दोनों न्यायिक एवम गैर न्यायिक सदस्यों के हस्ताक्षर से पंचाट भी प्रदान कर दिया जाएगा। बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलह योगय मामलों का निष्पादन किया जाता है।