बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सफल संचालन के लिए निर्वाचन कार्य की महत्ता एवं निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को ससमय संपादनार्थ के लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। जहां जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों सहित स्वीप प्रबंध कोषांग का भी गठन किया गया है। जहां स्वीप कोषांग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रखंड के संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां गुरुवार को सेविकाओं ने मेहंदी व पेंटिंग का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया। साथ ही सेविकाओं ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए विभिन्न तरह के स्लोगन यथा अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हमसब मतदान। विश्व में सबसे हो आगे, अपना भारत देश महान आदि का नारा बुलंद किया। इस दौरान सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह ने बताया कि आगामी 9 मार्च को आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रंगोली, संगीत व नृत्य तथा 11 मार्च को दीवार लेखन का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक करेंगी। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा, आशा कुमारी, कुमारी नीलम सिंह, निर्माला कुमारी सहित सेविका/सहायिका के अलावे अन्य उपस्थित थे।