सिवान जिले के नगर थाना पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बिहार नंबर की एक स्कॉर्पियो से सैकड़ों लीटर शराब बरामद किया है. नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि रात्रि में सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक स्कॉर्पियो चालाक पुलिस को देख स्कॉर्पियो लेकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. परंतु चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. जब्त स्कॉर्पियो कि जब पुलिस तलाशी ली तो उसमें 945 लीटर देशी शराब बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए तस्कर की पहचान करने में जुट गई है.