सिवान जिले के सिसवन थाना अंतर्गत शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 01 दर्जन भट्टी एवं 1000 लीटर पाश (अर्धनिर्मित) शराब को नष्ट किया है. पुलिस ने महाशिवरात्रि को देखते हुए गुरुवार को दियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दियारा क्षेत्र में बनाए जा रहे अर्ध निर्मित शराब और एक दर्जन भाट्टियो को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को शक्ति से लागू करने को लेकर पुलिस ने यह कदम उठाया है.