बिहार के सीवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा में आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के लिए सरकार ने मोबाइल एप्स लंच कर दिया है। जिससे आयुष्मान योजना के पात्र लाभुकों का जल्द से जल्द कार्ड बन सके। इसी कड़ी में प्रखंड सभागर में बीडीओ ने सभी कर्मियों के साथ बैठक कर मोबाइल एप्स से आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों के अलावा पंचायतों में सभी सेविका, आपूर्ति विभाग, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, सभी डाटा इंट्री आपरेटर आयुष्मान कार्ड मोबाइल एप्स से बनायेगे। सभी कर्मियों को इसके लिए विधिवत प्रशिक्षण दिया गया है।