बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र के लोगों को कहना था कि पछुआ हवाओं जब चलनी शुरू होती है तो दो-तीन दिन तक यहां जारी रहती है इस तरह से कुछ और दिनों तक अगर पछुवा हवा चलती है तो लेट से बोई गई गेहूं समेत अन्य फसलों के पैदावार पर इसका सीधा असर पड़ेगा, किसानों का कहना था कि पछुआ हवा का अवसर मोटर की फसलों पर भी दिखेगा