सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी पंचायत मे बंदरों के आतंक से ग्रामीण प्रशांत देखे जा रहे हैं इस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन झुंड के झुंड आ कब घर के छठ के ऊपर रखे हुए सामानों को फाड़कर तहस-नस का बर्बाद कर देते हैं जिसे ग्रामीणों को काफी नुकसान होता है साथ के साथ घर के आसपास लगाए गए पेड़ पौधे को भी तहस-नस कर देते हैं जिसे ग्रामीणों को नुकसान होता है महिलाओं बच्चों को देखते हैं काटने के लिए दौड़ पढ़ते हैं इस क्षेत्र के ग्रामीण बंदरों के आतंक से ग्रामीणपरेशान देखे जा रहे हैं