बिहार के सिवान जिला के हुसैनगंज की रिपोर्ट: प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्रीकांत धाम श्री बांके बिहारी मंदिर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर पारंपरिक तरीके से शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 7 मार्च से होगा। 9 मार्च को महोत्सव का समापन होगा। इस संबंध में श्री बांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया। जिसमें कार्यक्रम के रूपरेखा के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किए तत्पश्चात सर्वसम्मति से कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय ने बताया 7 मार्च को शिवरात्रि महोत्सव का प्रारंभ गांव में प्रतिष्ठित देवी देवताओं को विधिवत पूजा अर्चना के साथ आमंत्रित किया जाएगा। वही संध्या बेला में भगवान शिव का तिलकोत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा, 8 मार्च को प्रातः भगवान शंकर के विवाह के निमित्त महिलाओं द्वारा मटकोड़ का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात अखंड अष्टयाम शुरू होगा और इसके बाद मंदिर परिसर में स्थित है श्री लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। शिवरात्रि के ही भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। बारात हथौड़ा बावली टोला के समीप स्थित शिव मंदिर से ढोल बाजा के साथ निकाली जाएगी। जिसमें कलाकारों द्वारा भव्य झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी।