बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य सोमवार को तिसरे दिन भी चलता रहा. नये जारी हो रहे कार्डों की संख्या 101889 के पार हो चुकी है. जिला प्रशासन के मुताबिक दो दिनों में 101889 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. हालांकि लिंक फेल होने से कई जगहों पर कार्ड बनने का कार्य प्रभावित हुआ. योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को संम्पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के का लक्ष्य है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों के डेटाबेस से शेष बचे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करते हुए इसका संचालन एबीपीएमजेएवाई के साथ एकीकृत प्लेटफार्म पर किया गया है.