बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: जिला मुख्यालय स्थित अंबेदकर भवन संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल, स्वच्छ एवं कदाचार रहित संचालन के लिए व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के अधीन गठित विभिन्न दलों, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल, उड़नदस्ता दल, स्ट्रैटिक सर्विलांस टीम, वीडियों अवलोकन टीम तथा वीडियो सर्विलांस टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।