बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अच्छादित लाभार्थीयो का प्रथम दिन 2 हजार 281 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। वहीं दूसरे दिन रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने संबंधित सभी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करते हुए बन रहा आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी ली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अच्छादित लाभार्थियों के अलावा शेष लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जोड़ा जा रहा है। पात्र लाभार्थियों को प्रखंड में सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर सीएससी, वीएलई एवं कार्यपालक सहायक के सहयोग से 2 मार्च से सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। वही एमओ अरुण कुमार ने आयुष्मान कार्ड बनने से होने वाले लाभ एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने का अपील की। वहीं प्रखंड में कुल 72 पीडीएस दुकानदार है। जबकि 50 कॉमन सर्विस सेंटर कार्यशील है।