बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला समाहरणालय परिसर से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना कार्यक्रम के लिए जागरूक रथ रवाना किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री, जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना कार्यक्रम के तहत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने हेतु जागरूकता रथ को रवाना किया। डीएम ने बताया कि जागरूकता रथ सभी प्रखंडो मे जाकर लोगों को जागरूक करेगा।