बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: प्रेम प्रसंग मामला को लेकर एक प्रेमी जोड़ा घर से भाग कर बड़हिया थाना पहुंच गए। दोनों ने थानाध्यक्ष को अपने प्रेम की दास्तां सुनायी। दोनों ने अपने आपको बालिग बताया और एक दूसरे से शादी करने की बात कहीं। जिसके बाद थाना परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में प्रेमी ने प्रेमिका का हाथ थाम लिया। पुलिस पदाधिकारी इस प्रेम विवाह का गवाह बने। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ टोले जोगपुर के नीरज कुमारी और प्रीति कुमारी शादी की जिद पर थे और शादी पर अड़े प्रेमी युगल घर छोड़कर फरार होने वाले थे। पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को समझाया। आखिरकार वे पुलिस पदाधिकारियों की बात माने गये। इसके बाद पुलिस ने थाने में बने शिव मंदिर में एक दूसरे को वरमाला डालकर शादी कर ली। पुलिस अधिकारियों व स्वजनों ने उन दोनों को आशीर्वाद दिया ।