बिहार के सिवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा मे भूमि विवाद में आये दिन वृद्धि होने को लेकर हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया है। इसमे विक्रेता एवं दानकर्ता के नाम से जमाबंदी कायम होने की स्थिति में ही संबंधित भूमि एवं संपत्ति का निबंध किया जायेगा। इसके लिए मैरवा प्रखंड सभागर में सीओ राहुल कुमार ने सभी हल्का कर्मचारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है की सप्ताह में तीन दिन हल्का कर्मचारी पंचायत भवन, ग्राम कचहरी तथा सामुदायिक भवन में मंगलवार, बुधवार , गुरुवार, को शिविर लगाएंगे। इसके लिए जिला से एक माह का हलकवार रोस्टर तैयार किया गया है।