बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान: मध्यप्रदेश की धरती मंदेसर में सिवान ब्लड डोनर क्लब के संथापक अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील को रक्तदान, अंगदान, नेत्रदान, देहदान के कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया। निलेश वर्मा नील ने बताया कि ये सम्मान पूरे सिवान वासियों को समर्पित है, ये सम्मान पूरे रक्तदान, देहदान, नेत्रदान, अंगदान करने वाले अंगदानियो एवं रक्तवीर, रक्तविरंगानाओ को समर्पित है। जिनके सहयोग से आज ये राष्ट्रीय सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश की धरती पर सिवान को सम्मानित किया गया।