बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान: 2 मार्च से सिवान जिला के सभी पंचायत में राशन कार्ड धारकों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। दो मार्च से लेकर 12 मार्च तक आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इस बीच सभी राशन कार्ड धारक अपने पीडीएस दुकान पर जाकर राशन कार्ड बनवा सकते हैं। पीडीएस दुकानदारों के द्वारा लभुकों टोकन दिया जाएगा जिसमें दिनांक और समय निर्धारित किया जाएगा। उसे समय पर राशन कार्ड धारी जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष अभियान चलाने की कार्य योजना बनाई गई है। साथ ही अगर किसी राशन कार्ड धारी को आयुष्मान कार्ड बनवाने में कोई दिक्कत होता है तो टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं। बता दे कि आयुष्मान कार्ड के लिए पारिवारिक पहचान जरूरी है । इसके लिए राशन कार्ड में पूरे परिवार का नाम हो आवश्यक है।