पटना में महागठबंधन द्वारा 3 मार्च को होने वाले विशाल रैली को लेकर आज सिवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड के फ़ाज़िलपुर,हरिहांस,छाता बाजार,करहनू बाजार पर भाकपा माले द्वारा नुक्कड़ सभा किया गया. जिसमें लोगों से अपील की गई कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में महागठबंधन द्वारा आयोजित रैली में शामिल होकर तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले. जिला कमेटी सदस्य जयनाथ यादव ने कहा कि बिहार की जनता लड़ेगी तानाशाही हारेगी जनसंवाद यात्रा निकाला गया है जिसमें गांव-गांव में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को पटना चलने की अपील की जा रही है. नुक्कड़ सभा में सफी अहमद,प्रदीप कुशवाहा सहित तमाम लोग शामिल रहे.