सिवान जिला के पचरुखी प्रखंड के 12 पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख प्रकाश चंद प्रसाद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। जहां अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी वैभव शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सदस्यों के उपस्थित नही होने पर अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया। आपको बता दें कि उप प्रमुख के खिलाफ नूर आलम सहित 11 पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर कर अविश्वास का प्रस्ताव लगाया था। जिसमें कहा गया कि उप प्रमुख द्वारा शक्तियों का खुला दुरुपयोग किया जा रहा था। पंचायत समिति की बैठक एवं कार्यों में उपप्रमुख द्वारा कोई रुचि नहीं लिया जाता साथ ही स्थाई समिति की बैठक नहीं कराया जाता है।