द्रोणाचार्य की नगरी दरौली प्रखंड के दोन काली माता मंदिर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ को लेकर आज भव्य कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा गाजे बाजे घोड़े हाथी के साथ यज्ञ स्थल से निकलकर विभिन्न रास्ते होते हुए दरौली सरयू नदी घाट पहुंचा जहां गंगा पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा. और पुन: मंदिर परिसर लौट गए . इस दौरान हर हर महादेव जय माता दी के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा. वही कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान का भी व्यवस्था किया गया था. वही इस कलश यात्रा में जिला परिषद उषा बैठा भाजपा नेता विद्यासागर बैठा समेत हजारों लोग शामिल रहे.