सिवान: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने 105 करोड़ की लागत से बनी मलमलिया रेलवे ब्रिज का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया है। जिसका महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की देखरेख में लोकार्पण किया गया। आपकों बता दे कि मलमलिया रेलवे ब्रिज की मांग लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग रही थी। जिस पर लेकर स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से अनेक बार गुहार लगाई लेकिन अब जाकर पीएम मोदी ने उनको इस रेलवे ब्रिज का सौगात मिला है।