कलश यात्रा में 2100 कुंवारी कन्या व महिला हुई शामिल जय श्रीराम, हर-हर महादेव आदि भक्तिमय नारों से पूरा वातावरण था भक्तिमय फोटो: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु हसनपुरा प्रखंड के सिसवां कला में सात दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री रुद्र महायज्ञ को ले सोमवार को गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े व हाथी घोड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा श्री श्री 1008 रामनारायण दास जी महाराज के नेतृत्व में यज्ञ स्थल से निकल कर बस्ती मंझरिया गांव के रास्ते उसरी विशुनपुरा गांव होते हुए उसरी खुदीदास महाराज घाट पहुंचा। जहां आचार्य मृत्युंजय मिश्रा व उनके सहयोगियों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की गई। ततपश्चात कलशयात्रा पुनः यज्ञस्थल लाया गया। उसके बाद महायज्ञ की शुभारंभ की गई। वही कलशयात्रा के दौरान जय श्रीराम, हर-हर महादेव आदि के जयघोष से समूचा वातावरण भक्तीमय बना हुआ था। कलश यात्रा के दौरान विभिन्न रथों पर भगवान श्रीराम-लखन, माता सीता, शिव पार्वती व हनुमान की वेश में श्रद्धालु विराजमान थे। श्री रुद्र महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन होगी अमृतवाणी की बरसात इस सात दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री रुद्र महायज्ञ के प्रतिदिन अयोध्या से पहुंचे श्री श्री 108 बाल संघ शांति पुत्र जी महाराज ( बुलेट बाबा ) का अमृतवाणी की बरसात होगी। वही आज यानी 27 फरवरी को समस्त वेदियों का आवाहन आरणी मंथन कर्म कुटीर एवं जलाधिवास, 28 फरवरी को अन्नाधिवास, 29 फरवरी को आवाहित ( स्नपन, नगर भ्रमण ) तथा शय्याधीवास, 01 मार्च को अचल प्रतिष्ठा, 02 मार्च को आवाहित देवताओं का हवन तथा 03 मार्च को हवन पूजन एवं पूर्णाहुति होगी। मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।