दरौदा प्रखंड मुख्यालय स्थित हार्डवेयर की दुकान का स्वेटर कैट का अज्ञात चोरों द्वारा 23 फरवरी को 15 तन सरिया की चोरी कब ली गई थी इस मामले में सूत्रों का कहना था की दुकान मालिक पीड़िता महाराजगंज थाना क्षेत्र के प्रश्नावली निवासी भारत ठाकुर के पुत्र विक्रमांक कुमार ने थाने में आवेदन देख अज्ञात के वियोग प्राथमिक विद्यालय उसने आरोप लगाया है कहा है कि बाजार में भारत ट्रेडर्स नाम से मेरा हार्डवेयर का दुकान है मैं प्रतिदिन की तरह 23 फरवरी को दुकान बंद का अपने घर चला गया था जब सुबह में दुकान पहुंच जाता दिखा दुकान का ताला टूटा हुआ है तथा लगभग 15 तन सरिया की चोरी कब ली गई थी