दरौद प्रखंड के दरोदा में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया बसंत पंचमी पूजा बीतने के बाद लोग अब होली को लेकर तैयारी में जुट गए हैं इसी क्रम में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आए हुए कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीत गया गया पारंपरिक होली गीत का को लोगों के मन को विभोर किया गया