सिवान जिले के सभी छह ओपी को अब थाना में अपग्रेड किया गया है। इसको लेकर बीते दिनो पुलिस मुख्यालय द्वारा मांगे गए प्रस्ताव के आलोक में पुलिस विभाग ने रिपोर्ट भेजा था। थाना का दर्जा मिलने के बाद अपराध नियंत्रण में काफी सहूलियत होगी। ओपी के थाना बन जाने से अपग्रेड थानों में प्राथमिकी दर्ज होगी। जिससे लोगों की सुविधा मिल सकेगी। मुख्यालय ने सराय ओपी, महादेवा ओपी, धनौती ओपी, चैनपुर ओपी, लकड़ी नवीगंज ओपी और एमएच नगर हसनपुरा का प्रस्ताव को थाना में अपग्रेड किया हैं। पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बताया को ओपी के थाने में अपग्रेड होने से अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था में काफी सहूलियत होगी। वहीं उन थानों पर से अतिरिक्त बोझ भी कम होगा। अब एफआईआर की सुविधा ओपी से थाने में अपग्रेड होने से पूर्ण रूपेण मिल जायेगी।