सिवान जिला के बड़हरिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा व सीओ सरफराज अहमद की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमे शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में शब-ए- बरात का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्योहार मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक उपाय किए गये हैं। उन्होंने आपसी सौहार्द के साथ शब-ए- बरात मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने और अफवाहों पर निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। संवेदनशील एवं अति- संवेदनशील इलाको में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जायेगी। सीओ सरफराज अहमद ने शांति समिति की बैठक में आपसी समन्वय के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस मौके भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, कामरेड कमालुद्दीन अहमद, रिंकू तिवारी, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर आदि लोग रहे।