देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को सिवान जिले के लोगों को कई बड़ी योजनाओं का सौगात देंगे। इनमें सिवान रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण, मलमलिया ओवरब्रिज का उद्घाटन समिति कई अन्य योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जिसको लेकर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की देखरेख में कार्य चल रहा है। भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उद्घाटन समारोह को देखते हुए आज मलमलिया ओवर ब्रिज समेत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया तथा लोगों से उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।