"मधनिषेध अभियान" को सफल बनाने हेतु सिवान जिला अन्तर्गत विभिन्न थाना में दर्ज शराब के कांडो में जब्त हजारों लीटर देशी विदेशी शराब का आज भी विनष्टिकरण किया गया. शराब का विनष्टिकरण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थानाध्यक्ष तथा अंचलाधिकारी सदर के उपस्थिति में किया गया. सदर अंचलाधिकारी ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रो से बरामद देशी शराब कुल मात्रा-3147.70 लीटर एवं विदेशी शराब कुल मात्रा -2098.36 लीटर शराब का मुख्यालय में विनष्टिकरण किया गया है.