भाकपा-माले ने रविवार को आंदर प्रखंड के असांव में प्रखण्ड स्तरीय कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया.कैडर कन्वेंशन का अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव का युगल किशोर ठाकुर ने किया. जिसमें 3 मार्च को पटना में होने वाले महागठबंधन के द्वारा जन-विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयारी के लिए आह्वान किया गया । साथ ही कैडर कन्वेंशन में 3 मार्च को पटना में होने वाली रैली के तैयारी पर सभी कार्यकर्ताओं से बारी बारी से बात चीत किया गया, रैली में अधिक से अधिक जनता की भागीदारी के लिए आम लोगों से चलने के लिए अपील करने की बात कही गई. वही कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव का हंसनाथ राम ने कहा महागठबंधन द्वारा आयोजित जन-विश्वास रैली हम उस समय कर रहे है जब आज देश जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को रुपया,ईडी सीबीआई, एव लोकतंत्र के हत्या कर जबरन सत्ता पर भाजपा काबिज हो रहा है। और विपक्ष को जबरन फसाया जा रहा है।इस तानाशाही सरकार 2024 के चुनाव उखाड़ फेकने का काम करना है इन साम्प्रदादीक ,कार्पोरेट ताकत,को उखाड़ फेंकने के लिए 3 मार्च को पटना में होने वाली जन-विश्वास रैली में चलकर मुहतोड़ जबाब देने का काम करना है.वही कैडर कन्वेंशन में पूर्व जिलापार्षद योगेंद्र यादव,मंजिता कौर,प्रेम राम,ललन यादव, कृष्ण राम,दीनानाथ राम,चंद्रभान ठाकुर,विनोद यादव,गोरख साह, रामउद्वार दुबे,बचेन्द्र राम,कमलेश गोंड़,संतोष राम,लोहा पासवान,आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.