बिहार के सिवान जिला के पचरुखी की रिपोर्ट: पचरुखी सहायक सराय ओपी थाना क्षेत्र के उंखई चंवर में पुलिस ने शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस द्वारा पांच हजार लीटर पासा को विनष्ट कर दिया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया छापेमारी के दौरान पुलिस ने दर्जनों शराब की भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया गया। हालाकि शराब कारोबारी पुलिस के आने की भनक लगते ही भाग निकले। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस उंखई चंवर में पहुंची और सघन छापेमारी किया। छापेमारी में जिला क्यूआरटी की टीम भी शामिल थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।