बिहार के सिवान जिला के गोरेयाकोठी की रिपोर्ट: गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने सिसई से पहलेजपुर एवं गोरेयाकोठी से मिर्जापुर जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। विधायक के निजी सचिव सोनू कुमार सिंह ने बताया कि सिसई से पहलेजपुर 1.800 किलोमीटर 1करोड़ 73 लाख 26 हजार 193 रुपए एवं गोरेयाकोठी से मिर्जापुर 2.300 किलोमीटर 1 करोड़ 15 लाख 96 हजार 840 रूपए की लागत से दोनों सडकों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। विधायक देवेश कान्त सिंह ने बताया कि लगभग 40 वर्षो बाद सिसई से पहलेजपुर पथ का पुनर्निर्माण किया जाएगा। गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र की जनता- जनार्दन ने मुझे जिस उम्मीद और विश्वास के साथ निर्वाचित किया है तथा सेवा करने का मौका दिया है उस मौके पर मैं खड़ा उतरा हूं।