बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: समाहरणालय सभागार जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रखंडों से आयें कुल 37 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गयी। जिसमें अलग-अलग विभागों जैसे अपर समाहर्त्ता कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, शिक्षा विभाग, बैंकिंग, वन स्टांप सेन्टर, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, थाना इत्यादि से संबंधित प्राप्त आवेदन-पत्रों और समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए डीएम द्वारा उक्त समस्याओं का ससमय नियमानुसार निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।