बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे मैरवा स्टेशन का लोकार्पण 10 बजकर 45 मिनट पर करेंगे। स्टेशन सज धज कर तैयार हो गया है। इसे अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे हुए है। वाराणासी रेलवे के वीके यादव ने मैरवा स्टेशन का लोकार्पण का आमंत्रण पत्र मैरवा वासियों को भेजा है। जिसमे स्टेशन के लोकार्पण के दौरान अधिक से अधिक संख्या में लोगो को पहुंचने की अपील किया है।