बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड अंतर्गत मुरारपट्टी गांव के दलित बस्ती में शनिवार को सत्यम महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों द्वारा बीपीएम अभिषेक कुमार चिंटू के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एच एन एस एम आर पी जी एन सोनी द्वारा बताया गया कि मतदान करना नागरिको का मौलिक अधिकार है मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान के दिन सब काम छोड़ कर हम अपने मत का प्रयोग जरूर करें। मौके पर कम्युनिटी मोबलाइज पुतुल देवी, बुक कीपर सुभाष राम, सीएलएफ कोषाध्यक्ष चन्द्रावती देवी सहित अन्य जीविका दिदिया मौजूद थी।