बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान नगर के आंदर रोड स्थित दयानंद आयुर्वेद कॉलेज के निकट पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में भारत विकास परिषद 'देशरत्न' के तत्वावधान में शुक्रवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सीय टीम द्वारा मरीज का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में जिला मुख्यालय तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मरीज शामिल हुए हैं। मौके पर देशरत्न की टीम ने बताया कि भारत विकास परिषद् संस्थान के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो मरीज़ पहुंचकर अपना स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं।