बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में जिला स्वीप प्रबंधन कोषांग के द्वारा टिप प्लान के तहत सभी प्रखण्ड स्तरीय प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में बढ़- चढ़कर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार लोक सभा आम निर्वाचन के सफल संचालन कराने के उद्देश्य से मैरवा, सिवान सदर, दरौली प्रखंड की सेविका व सहायिका एवं अन्य कर्मियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दैनिक विभिन्न प्रकार के गतिविधियो का भी आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।