बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: सिवान सिसवन ढाला रेलवे लाइन अनाधिकृत रूप से पार करने के खिलाफ आरपीएफ द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है. ट्रेनों के परिचालन के समय ढाला बंद रहने के बावजूद बाइक सवार अपनी गाड़ी निकलती हैं. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. अनाधिकृत रूप से रेलवे लाइन पार करने के दौरान तीन लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गाड़ियां भी जब्त कर ली गई. गेट संख्या 91 स्पेशल रेल गाड़ी आने हेतु रोड आवागमन बंद किया जा रहा था. इस दौरान तीन व्यक्ति अपने- अपने दो पहिया वाहन से बंद हो रहे गेट के भीतर अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया गया. जिनके विरुद्ध बल पोस्ट पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है तथा वाहनों को जप्त किया गया. गिरफ्तार एम नगर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के मोहम्मद खान का पुत्र फिरदौस आलम, सिसवन थाना क्षेत्र का अखिलेश कुमार यादव, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के शाहीद अहमद का पुत्र नासिर हुसैन शामिल है.