बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में,आम व लीची के पेडों पर मंजर देखने अब मिलने लगे हैं जहां पेड़ों पर मंजर आने से किसानों के भी चेहरे खिल गए हैं प्रखंड क्षेत्र में आम और लीची के अच्छे पैदावी होने की उम्मीद किसानों को भी जाग गई है प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग किस्म के पेड़ों आम के लगे हुए हैं