सिवान डीएम के निर्देश पर जीविका ने सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया। उक्त अभियान मे सभी प्रखंडों में आयोजित गतिविधियों में दीदियों ने भाग लिया। अभियान अंतर्गत जीविका दीदियों एवं उनके परिवार के मतदाताओं को जागरूक किया तथा सभी से मतदान करने की अपील की। दीदियों ने अपना अमूल्य मत इस्तेमाल करने की शपथ ली एवं यह भी बताया की उनके द्वारा समूह एवं ग्राम संगठन के बैठक मे आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर लोगो से अपने अमूल्य मत को देने एवम अधिकाधिक मतदान विषय पर चर्चा की। जिला में मतदान को शत प्रतिशत करने के उद्देश्य से आगामी दिनों में रैली, परिचर्चा प्रदर्शनी आदि के माध्यम से प्रतिदिन जागरूकता अभियान मनाया जायेगा तथा अन्य दीदियों एवं उनके परिवारों को मतदान- महादान का संदेश दिया जाएगा। अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियां भी जारी है, दीदियों को स्वीप पार्टनर विभागों के सहयोग से " मतदान केंद्र एवं वोटिंग प्रक्रिया ” विषय में प्रशिक्षित किए जाने की कार्य योजना है।