सिवान जिला के हुसैनगंज नगर पंचायत गोपालपुर के जमालहाता मुस्लिम बहुल इलाके में पूर्व सांसद के पत्नी हेना शहाब गुरुवार को अल्पसंख्यक समरोह में शिरकत हुई। जहां आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में बुद्धिजीवी लोगों से मिलकर एक अलग चुनावी रणनीति बनाने पर चर्चा की गई। पूर्व जीप पार्षद सदस्य बब्लू अंसारी ने बताया कि अपने होम ब्लॉक में पिछले दिनों हुए फुटबॉल टूर्नामेंट से हेना शहाब ने यह संकेत देते हुए कहा था कि साहब के सभी समुदाय के लोग हमारे साथ हैं। अगले चुनाव में सिवान का एक अलग ही मुद्दा और समीकरण रहेगा। इसलिए वह अलग- अलग प्रखंडों के सभी इलाकों का दौरा कर रही है।