बिहार के सिवान जिला से दरौली की रिपोर्ट: एक तरफ जहां सिवान जिले में डॉक्टरो को हजारो रूपये फी देकर लोग अपना इलाज करा करे है। वही कई लोगों के पास पैसे नही होने से आंखो का इलाज नही हो रहा। ऐसे असहाय गरीब लोगों के लिए दरौली मानवाधिकार प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार द्वारा आज विश्वनियां बादशाह नगर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 लोग पहुंचे। जिनका नेत्रो का जांच शितलपुर स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचक से आए डॉक्टरों द्वारा किया गया। इसके साथ ही दवा का वितरण भी किया गया। इस दौरान 55 नेत्र रोग मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। जिनका अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मैस्तिचक में ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। वही इस शिविर में जिला परिषद उषा बैठा और भाजपा नेता विद्यासागर बैठा भी पहुंचे हुए थे जिन्होंने मानवाधिकार प्रमुख के इस कार्य की सराहना की