बिहार के सिवान जिला से हसनपुर आती रिपोर्ट: हसनपुरा में प्रॉपर्टी डीलरों के बीच कार्य करना सीओ के लिए रहेगा चुनौतीपूर्ण गरीब दर्शन/हसनपुरा निवर्तमान सीओ प्रभात कुमार के स्थानांतरण के बाद हसनपुरा प्रखंड सह अंचल के नए सीओ सोनू कुमार बने हैं। जहां उनके लिए अंचल कार्यालय में अपनी पैठ जमाए दलालों को मुक्त करना होगा। जो अंचल कार्यालय के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करते है। इतना ही नही क्षेत्र में बड़े-बड़े प्रॉपर्टी डीलरों के बीच कार्य करना भी बड़ा चुनौती बना रहेगा। बता दे कि यहां प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा कार्यालय सहित अन्य विवादित जमीनों से संबंधित मामले में हस्तक्षेप किया जाता है। जिस कारण स्थानीय प्रशासन भी उनके आगे नतमस्तक बने रहते हैं। जिस वजह से आमजन को अपने ही मामले में न्याय नहीं मिल पाता है, क्योंकि इस अंचल में 12 पंचायत और एक नगर पंचायत स्थित है। जहां इस इलाके की भूमि भी बहुत महंगी हो चुकी है।