बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: नगर पंचायत हसनपुरा स्थित आइडियल पब्लिक हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय एक दीनी इज्तिमा प्रोग्राम कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है। जो 25 फरवरी 2024 तक चलेगा। जिसको लेकर पूरी तैयारियां जोरों पर चल रही है। वही इस प्रोग्राम के आयोजनकर्ता सह आइडियल पब्लिक हाई स्कूल के डायरेक्टर अरशी कबीर ने बताया कि इस इज्तिमा में बिहार के बड़े-बड़े उलेमाओं यथा मुफ्ती हारुन साहब, मुफ्ती इस्तेखार साहब सहित अन्य शिरकत करेंगे।