बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा तीसरे दिन सिवान पहुंची। तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में जिस तरह से गड़बड़ी की है, ठीक वैसे ही यहां के विधानसभा चुनाव में भी की थी। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने राजद को तो जीता ही दिया था। तमाम एग्जिट पोल में राजद पार्टी ने जीत दर्ज कर ली थी। तब यह बीजेपी और एनडीए वालों ने रातों - रात वोट में हेराफेरी कर हमारी 10 सीटों में गड़बड़ी की थी। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम लोगों का विश्वास लेने पहुंचे हैं। नीतीश कुमार के साथ दूसरी बार हम सरकार नहीं बनाना चाहते थे। नीतीश कुमार मेरे पिताजी के सामने आकर माफी मांगने लगे। तब जाकर हमने दूसरी बार उनके साथ सरकार बनाई, लेकिन नीतीश कुमार एक बार फिर से धोखा दे गए।